TVS XL 100: आप अगर दो पहिया टॉप माइलेज वाली स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए टीवीएस की TVS XL 100 एक अच्छा विकल्प हो सकता है यह आपको एक अच्छे माइलेज के साथ यह गाड़ी आपको 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है आईए जानते हैं इस स्कूटर के इंजन के बारे में एवं अन्य फीचर्स के बारे में इसमें क्या खासियत है एवं इसकी कीमत क्या रहेगी।
TVS XL 100
TVS XL 100 टीवीएस कि यह गाड़ी सबसे विश्वसनीय है इस स्कूटर को चलाने पर आपको इस प्रकार का फुल होगा कि आप कहीं शांत माहौल में चल रहे हैं यह स्कूटर एडवांस्ड फीचर्स के साथ एवं इसमें इंजन भी इस प्रकार का है जिससे स्कूटर चलाने में आपको अच्छा अनुभव होगा लिए जानते हैं इस स्कूटर के इंजन के बारे में।
TVS XL 100 फीचर्स
TVS XL 100 के अगर हम फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं आपको इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आरामदायक सिंगल सीट एवं स्पीडोमीटर एवं अन्य फीचर्स यह गाड़ी फीचर्स के कारण बहुत ही विश्वसनीय स्तर पर प्रसिद्ध होगी।
Read More-Yamaha RX 100 होगी अब आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च, 90km का माइलेज और खतरनाक लुक
TVS XL 100 इंजन
TVS XL 100 के इंजन की हम बात करें तो इसमें 99.7 सीसी का चार स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलने वाला है एवं इसके साथ चार हॉर्स पावर की और 6 न्यूटन मीटर टूर के जनरेट करने में सक्षम है उसके साथ-साथ इस टीवीएस के स्कूटर में हमें बूट स्पेस भी मिलता है जिसमें आप अपना अधिक सामान आसानी से रख सकते हैं।
TVS XL 100 कीमत
TVS XL 100 अगर हम इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो हमें यह शुरुआती कीमत में भारतीय मार्केट में 47000 के आसपास है और अगर आप इसे डाउन पेमेंट पर खरीदने हैं तो आपको यह 7 000 के डाउन पेमेंट पर मिल सकता है और आप इसे emi के तौर पर 1548 रुपए हर महीने चुकानी होगी।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम चयन प्रजापत हैं। में आपको ऑटोमोबाइल से जुड़ी हुई खबर jagrantimes के द्वारा आप तक पहुंचाऊंगा। मुझे ऑटोबाइल में लिखने का 1 साल का अनुभव है।